इस अवसर पर, सभी छोटी और बड़ी कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को आकर्षक छूट देती हैं, जिससे उनकी बिक्री में वृद्धि होती है। कार उत्पादक जैसे टाटा, मारुति, हुंडाई भारी नकद छूट देती है व साथ मे एक्सचेंज बोनस, मुफ्त बीमा और 0% ब्याज दर पर ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनिया जैसे सेमसंग, ल.जी, वीडियोकॉन, फिलिप्स, बम्पर छूट टेलिविज़न, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, मिक्सर आदि पर देती है । ग्राहको को लुभाने के लिए प्रोत्साहन योजना की उदघोषणा भी की जाती है। यहाँ तक की रीटेलर्स और होल्सेलर्ज़ जैसे बिग बाज़ार, सूपर मार्केट, शोपेर्स टॉप, पेंटालून, कूटोंस सभी यह मौका नही चूकते हैं और ग्राहको को 20-80 प्रतिशित की छूट, दो की खरीद पर एक मुफ़्त, उपहार की वस्तु, स्क्रैच कार्ड तथा कई रोमांचक ऑफर देते हैं। डाइमंड ज्वेलेर्स जेसे तनिष्क़, नक्षत्र, कीः सोने चाँदी आभूषणों पर ग्राहको को प्रलोभक ऑफर देते हैं। ग्राहको के लिए तो बल्ले बल्ले हो जाती है। अर्थात् यह पर्व सभी बोनानज़ा, प्रोत्साहन योजना, छूट, ऑफर, सेल आदि के लिए एक पिच है जो उपभोक्ता के जीवन मे उजाला कर देती है। यह दीपावली का त्यौहार ग्राहको की जिंदगी मे उम्मीदों के पंख लगा कर आता है और उनकी तमन्नाओं को साकार करने में मददगार साबित होता है। |
Comments
Hide